26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शक्तिस्वरूपा बहन संध्या शुक्ला जी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह संविधान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा देश को आजाद कराने के लिए किए गए तप, त्याग और बलिदान का जीवंत दस्तावेज है जिसको आज हम समस्त देशवासी नमन करते है।
हमें गर्व होना चाहिए कि हमारे पूर्वज ऐसे वीर सेनानी थे जिन्होंने हंसते-हंसते मृत्यु का स्वागत किया किंतु झुकना स्वीकार नहीं किया हमारा जीवन भी उन्हीं के विचारों की तरह होना चाहिए।
आइए हम सभी संकल्प लेते हैं कि हम अपने कर्तव्यों का पालन कर जातिभेद छुआछूत संप्रदायिकता से मुक्त भारत का निर्माण करेंगे एवं परम पूज्य योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज का आशीर्वाद लेकर उनकी विचारधारा के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों का भारत बनाएंगे।
इसके साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने क्षेत्र में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं बाइक रैली निकाल कर संविधान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं सैनिकों को याद किया।