www.bscp.in वेबसाईट के लिए नियम एवं शर्तें

परिचय

www.bscp.in वेबसाईट के सभी मानक नियम व शर्तें इस वेबपेज में लिखे गये हैं, जो कि हमारे यूजर्स के उपयोग को व्यवस्थित करेंगे। ये सभी नियम व शर्तें इस वेबसाईट के उपयोग के लिए पूरी तरह प्रभावित एवं लागू होते हैं। इस वेबसाईट में विजिट करने हेतु आपको हमारे नियम व शर्तें स्वीकार होने चाहिए।

बौद्धिक सामग्री अधिकार

इस वेबसाईट में जो भी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की गतिविधियों की जानकारी से सम्बन्धित सामग्री है, वह www.bscp.in की है और इसके सभी अधिकार इस वेबसाईट के ऑनर के पास हैं।
आप इन जानकारियों को पढ़कर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की लक्ष्यों, उद्देश्यों व गतिविधियों की जानकारी ले सकते हैं, लेकिन इस सामग्री का उपयोग अपने किसी कामर्शियल उपयोग हेतु नहीं कर सकते।

प्रतिबन्ध
01. आप इस वेबसाईट का कोई भी डाटा अन्य किसी वेबसाईट या प्लेटफार्म मे अपने नाम से शेयर नहीं या प्रकाशित नहीं कर सकते।
02. इस वेबसाईट का कोई भी डाटा आप बेच नहीं सकते और नही उसका कामर्शियल उपयोग कर सकते हैं।
03. इस वेबसाईट की कोई भी सामग्री को अपडेट करने या उसे नुकसान पहुंचाने का प्रयास न करें।
04. बिना इस वेबसाईट के ऑनर की परमिशन के इस वेबसाईट के माध्यम से आप किसी भी प्रकार का प्रचार-प्रसार या मार्केटिंग नहीं कर सकते।

उपरोक्त सभी प्रकार के प्रतिबंधों को मानने पर ही आप हमारे विश्वसनीय यूजर्स की भांति इस वेबसाईट का पूर्ण लाभ ले सकते हैं। अतः आप उपरोक्त में से किसी भी नियम को तोड़ने का प्रयास न करें।

आपकी सामग्री

यदि आप भी कोई भी राजनैतिक जानकारी इस वेबसाईट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो कृपया उसे भेज सकते हैं। आपकी जानकारी ऑडियो, वीडियो, इमेज या टेक्स्ट के फारमेट में हो, को भेजकर उचित स्थान मे प्रकाशित करवा सकते हैं।
इस बात का ध्यान रखें कि जो भी सामग्री आप भेजें वह प्रामाणिक हो और साथ ही वह आपके द्वारा निर्मित या लाइसेंस्ड हो। किसी थर्ड पार्टी की कोई भी जानकारी न भेजें।

उत्तरदायित्व की सीमाएं

इस वेबसाईट के साथ होने वाली किसी भी घटना के लिए इस वेबसाईट के ऑनर या वर्किंग टीम उत्तरदायी नहीं होगी।

प्रामाणिकता एवं प्रोविजन

यदि किसी भी प्रोविजन में हमारी वेबसाईट का कोई नियम या शर्त अवैध पायी जाती हैं, तो जानकारी होने पर उसे तुरन्त हटा दिया जाएगा। जिससे कोई भी प्रोविजन प्रभावित न हो।

निर्धारण

www.bscp.in इस वेबसाईट के नियम व शर्तों का निर्धारण स्वयं ही करता है परन्तु अन्य किसी यूजर को नियम व शर्तों को निर्धारण करने या परिवर्तन करने या सबकान्ट्रैक्ट करने का अधिकार बिल्कुल नहीं देता।

सिद्धान्त व्यवस्था एवं क्षेत्राधिकार

ये सभी नियम व शर्तें सभी भारतीय एवं मध्यप्रदेश कानून एवं व्यवस्था का पालन करते हैं। फिर भी यदि किसी को भी इन नियमों में से किसी भी नियम से कोई समस्या होती है, तो कृपया हमें सूचित करें।