भारतीय शक्ति चेतना पार्टी
किसी भी देश की दशा और दिशा के निर्धारण में राजनीति का महत्त्व मुख्य रूप से होता है। एक छोटे गांव से लेकर बड़े महानगर तक में हर प्रकार के साधन-संसाधन एवं सामाजिक गतिविधियाँ, राजनीतिक नियमों से ही होकर क्रियान्वित होती हैं। अतः समाजहित व राष्ट्रहित हेतु स्वच्छ राजनीति की आवश्यकता पहले भी थी, आज भी है और आगे भी हमेशा रहेगी।
placeholder text
वर्तमान समय में भारत की स्थिति अत्यन्त शोचनीय एवं दयनीय है, जिसका मुख्य कारण राजनीति का भ्रष्टाचार से युक्त होना है। समाजिक विषमताओं का सुधार राजनीति का मुख्य कार्य होता है किन्तु उन्हीं विषमताओं को सत्ता का आधार बनाकर अपना स्वार्थ साधना आज की राजनीतिक पार्टियों की नीति बनकर रह गया है। वर्षों से चली आ रही सभी स्थापित पार्टियों ने राष्ट्रहित को दांव पर लगाकर निजहित हेतु जातिगत मतभेद, धर्मांधता एवं सम्प्रदायिकता की चाल चलकर राष्ट्र को अविकसित एवं कमजोर बना डाला है जिसका ही परिणाम है कि समाज नित नए आयामों में बट रहा है।
placeholder text
गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, महिला उत्पीड़न, आतंकवाद इत्यादि सामाजिक समस्याएं हर क्षण बढ़ते क्रम में हैं। भ्रष्ट राजनीति का ऐसा दुष्प्रभाव है कि आज मनुष्य ही नहीं, अपितु मनुष्य के अलावा हर एक प्राणी के साथ सम्पूर्ण पर्यावरण व प्रकृति का ढांचा विकृत हो चुका है।
/ month
placeholder text
अतः आज आवश्यकता है ऐसे परिवर्तन की, जिसमें उस समाज का निर्माण हो सके, जिसमें लोगों के बीच सौहार्द का वातावरण हो, प्रकृति के सारे संसाधनों का उपयोग सभी समान रूप से कर सकें, सभी सुखी व सम्पन्न हों एवं भारत में वह एकता स्थापित हो कि बाहरी ताकतें भारत पर नजर उठाकर न देख सकें। इन्हीं उद्देश्यों को लेकर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी अपनी अभूतपूर्व, राजनैतिक सिद्धांतों के साथ परिवर्तन हेतु समाज के बीच कार्यरत है। ईमानदार राजनेताओं के बिना स्वच्छ राजनीति की कल्पना स्वप्न मात्र है। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी संकल्पित है ऐसे ईमानदार राजनेताओं के नवनिर्माण के लिए, जो नशा-मांसाहार व चरित्रहीनता से मुक्त हों, जिन्हें जातिवाद, संप्रदायिकता एंव धर्मांधता की दुर्भावना छू भी न गई हो, जो शिक्षित हों, धार्मिक हों एवं समाजसेवा की प्रबल भावना जिनके भीतर तक समाहित हो और इस नवनिर्माण की नीव निःसन्देह पार्टी द्वारा रखी जा चुकी है। पार्टी राजनीति को वह आकार दे रही है, जहां सुयोग्य पात्र राजनेताओं के हाथों में सत्ता की बागडोर होगी।
भारत जैसे महान धार्मिक देश में जहां लाखों वर्षों से धर्म का अस्तित्व है, जहां अनेकों धर्म फल-फूल रहे हैं, जहां हर व्यक्ति किसी न किसी धर्म को मानने वाला है, वहां धर्म से अलग राजनीति की कल्पना व्यर्थ है।
इसलिए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी राजनीति में धार्मिकता को प्राण मानती है। ऐसी धार्मिकता, जहां न स्वयं के द्वारा गलत किया जाय और न ही गलत के सामने सिर झुकाया जाय। ऐसी धार्मिकता, जहां अपने धर्म का पालन हो, साथ ही उसी अनुपात में अन्य सभी धर्मों का भी सम्मान हो। ऐसी धार्मिकता, जिसमें मनुष्य को मनुष्य से प्रेम हो एवं सम्पूर्ण जीवों के साथ सम्पूर्ण प्रकृति की सेवा एवं रक्षा के लिए व्यक्ति संकल्पित हो।
अतः आशा ही नहीं, अपितु पूर्ण विश्वास है कि पार्टी का वर्तमान संघर्ष भारत में भविष्य को सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय का सुखद सौगात अवश्य देगा।